Type Here to Get Search Results !

कहीं आप भी तो नहीं ले रहे नकली यूरिया,रहें सावधान

  अवैध यूरिया प्लांट का भंडाफोड़ , तीन गिरफ्तार



 फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली पुलिस ने  एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहनों में प्रयुक्त होने वाले तरल यूरिया का अवैध निष्कर्षण कर रहे गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में कैमिकलयुक्त टंकियां, मशीनें और एक पिकअप वाहन बरामद किया है। थाना बिंदकी पुलिस द्वारा यह सफलता उस समय हाथ लगी, जब 16 अप्रैल को संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी।मौके पर मिला था यूरिया निष्कर्षण का पूरा सेटअप मिला है।

गिरफ्तारी के समय आरोपियों के कब्जे से एक अल्ट्रा फिल्ट्रेशन मशीन, दो आरओ मशीनें, विद्युत मोटरें, कैमिकल्स से भरी और खाली टंकियां, यूरिया परीक्षण के लिए डिजिटल रेफ्रैक्टोमीटर, जनरेटर, इन्वर्टर सहित तमाम उपकरण बरामद किए गए। इसके अलावा मौके से प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना ‘भारत यूरिया’ ब्रांड की 29 खाली बोरियां तथा रसायनों से भरी प्लास्टिक टंकियां भी बरामद की गईं।

*गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:*


1. सुनील कुमार पुत्र राम रतन, निवासी गोविन्दपुर, थाना कल्यानपुर


2. सुमित सिंह पुत्र स्व. आनन्द प्रकाश, निवासी काकराबाद, थाना कल्यानपुर


3. सुधीर उर्फ कमल सोनी पुत्र स्व. रमेश सोनी, निवासी बडौरी, थाना कल्यानपुर


 यह गिरोह नकली यूरिया तैयार कर उसे वाहनों में डीजल या यूरिया के विकल्प के रूप में खपाने की फिराक में था। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0 158/25 के तहत धारा 318(4)/336(3)/3(6) बीएनएस और पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम 1986 की धारा 15(1) में मुकदमा दर्ज कर उन्हें विधिक कार्यवाही के तहत माननीय न्यायालय भेज दिया है।


ए एसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि जनपद में अवैध व प्रदूषणकारी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकार के रासायनिक पदार्थों का निर्माण और बिक्री न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि जनस्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए भी खतरा है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad