देवर के प्यार में पागल हुई भाभी, पति को छोड़ हुई फरार – फतेहपुर पुलिस के पास पहुँचा मामला
अभी अलीगढ़ में भागे दामाद और सास के मामले में यूपी पुलिस राहत की साँस भी नहीं ले पाई थी कि एक और मामला सामने आ गया, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। फ़तेहपुर जिले से एक महिला अपने देवर संग फ़रार हो गई। शर्मसार पति और टूटे परिवार की दास्तान ने सभी को हैरान कर दिया।
फ़तेहपुर जिले के रहने वाले कल्लू की शादी वर्ष 2002 में हुई थी। कई सालों तक सब कुछ सामान्य चलता रहा, लेकिन अचानक सब कुछ तब बदल गया जब सुनीता को अपने ही देवर राजू से प्रेम हो गया। राजू, जो कि बरेली जिले में ट्रक का कंडक्टर है, के साथ सुनीता बिना किसी को कुछ बताए फरार हो गई।
कल्लू का दावा है कि उसने अपनी पत्नी और भाई दोनों से कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनके मोबाइल फोन लगातार बंद आ रहे हैं। जब उसे यह पता चला कि सुनीता अपने देवर के साथ बरेली में है, तो वह खुद बरेली पहुँच गया। लेकिन वहाँ भी उसे कोई नहीं मिला।
थक-हार कर कल्लू ने पुलिस का दरवाज़ा खटखटाया और गुमसुसगी का मामला दर्ज करवाया। पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी जाते समय लगभग 25 हज़ार रुपये नकद, चाँदी की पायल, सोने की अंगूठी और मंगलसूत्र भी साथ ले गई। कल्लू अब शर्म और ग़ुस्से के घूँट पीकर अपनी पत्नी की वापसी का इंतज़ार कर रहा है फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है, लेकिन महिला और देवर का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।