शादी समारोह से लौट रहे कार 3 लोगों की मौत , 3 घायल।
शादी समारोह से लौट रहे कार सवार एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए । ये हादसा ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की भिड़ंत से हुआ । मृतक और घयाल बिजनोर के रहने वाले हैं। मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र की घटना है । विवाह समारोह से लौट रहे लोगों की ऑल्टो कार बुधवार की सुबह लगभग 2:00 बजे कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकड़ा परम के निकट करनपुर रतुपुरा मार्ग पर सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए । तीन लोग चिंताजनक हालत में काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती है।
जनपद बिजनौर के फिना रामपुर थाना शिवाला कला निवासी परिवार कोतवाली क्षेत्र के गांव खाई खेड़ा में विवाह समारोह में आया था। कार कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकड़ा परम के सामने पहुंची तो सड़क के किनारे खड़ी लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई।