पुलिस ने नकली मोबिल फैक्ट्री का किया भंडाफोड़,5 आरोपी गिरफ्तार
बिलारी थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नकली मोबिल बनाने का कारोबार हो रहा था। जिसकी सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध रूप से संचालित मोबिल फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है,साथ ही पुलिस ने मौके से 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकली मोबिल आयल के 11 ड्रम, 1623 भरे डिब्बे, व मोबिल बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। साथ ही पुलिस ने इन आरोपियों के पास से तीन लग्जरी गाड़िया भी बरामद की हैं,इन गाड़ियों से ये लोग मोबिल ऑयल को मार्केट में सप्लाई करने का काम करते थे।
पुलिस अभिरक्षा में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है जो कि एक साथ काम कर रहे हैं। हमारे संगठन का मुखिया आरिफ पुत्र रहीश निवासी टिको वाली गली मौहल्ला जयन्तीपुर थाना मझौला जनपद मुरादाबाद है, जिसके निर्देशन में ये लोग नकली मोबिल ऑयल बनाने व पैकिंग करते हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि बिलारी के अब्दुल्ला कॉलोनी में शाहनवाज के गोदाम में एक अवैध मोबिल ऑयल बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापा मार।जहां पर पुलिस को भारी मात्रा में अवैध मोबिल ऑयल का जखीरा मिला है। साथ ही पुलिस ने नकली मोबिल ऑयल बनाने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है,जबकि इस गैंग का सरगना आरिफ अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
पुलिस द्वारा द्वारा मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है,जिनमें शाहनवाज पुत्र नबीजान निवासी मौहल्ला अब्दुल्ला थाना बिलारी,शकील पुत्र मुन्ने खाँ निवासी मौ० अब्दुल्ला थाना बिलारी,इमरान पुत्र नन्हे निवासी मौ० अब्दुल्ला थाना बिलारी, हिलाल पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम रतनपुर थाना पाकबडा,फिरोज पुत्र मुन्ने खाँ निवासी छप्पर वाली मस्जिद करूला थाना कटघर के नाम शामिल हैं। जबकि आरिफ पुत्र रहीस अहमद व उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
वहीं मामले पर एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि काफी समय से पुलिस को नकली मोबिल ऑयल बनाने के संबंध में शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि इनके दो साथी फरार हैं। उनकी तलाश में टीमें लगी हुई हैं।