आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे पांच स्टूडेंट हुए घायल । पांचों छात्रों को टीएमयू मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती दो की बताई जा रही गंभीर...
मुरादाबाद मे एक यूनिवर्सिटी कैंपस में आकाशीय बिजली गिरने से 5 छात्र झुलसने से घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।दरअसल अचानक मौसम बदल गया तभी आकाश से बिजली गड़गड़ाने लगी तभी अचानक से आकाशीय बिजली गिरने के दौरान झुलसकर पांच छात्र घायल हुए सभी छात्र पेड़ के नीचे खड़े थे। घायल पांचों छात्रों को एक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। झुलसने वाले छात्रों में बीटेक स्टूडेंट संस्कार जैन, बीसीए छात्र सिद्धांत पांडेय, बीएससी नर्सिंग का छात्र मानव सिंह, बीए एलएलबी का स्टूडेंट सीवेश सिंह यादव और बीसीए का छात्र बंकी राजा शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शी छात्रों की माने तो आकाशीय बिजली की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे यूनिवर्सिटी कैंपस में स्टूडेंट्स सहम गए। पाकबड़ा पुलिस के मुताबिक झुलसने वालों में बीए एलएलबी का स्टूडेंट सीवेश सिंह यादव और बीसीए का छात्र बंकी राजा की हालत गंभीर बनी हुई है। यह दोनों क्रमशः प्रयागराज और ललितपुर के रहने वाले हैं। उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।