Type Here to Get Search Results !

10 हजार घूस लेते SDM का बाबू गिरफ्तार

10 हजार घूस लेते एसडीएम के कनिष्ठ सहायक को एंटी करप्शन ने दबोचा, कृषक भूमि को अकृषक करने के एवज में 50 हजार की मांगी थी रिश्वत।



 जनपद आजमगढ़ के बुढ़नपुर तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। एंटी करप्शन आजमगढ़ के टीम प्रभारी के नेतृत्व में SDM के कनिष्ठ सहायक राज बहादुर उर्फ चंदन को 10,000 की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जिले में भले ही एंटी करप्शन की करवाई रिश्वतखोर के विरुद्ध छापेमारी कर की जा रही, जहां कई लेखपाल व शिक्षा विभाग के अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार किये जा चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी जिले के रिश्वतखोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है।

 आजमगढ़ जिले के अतरौलिया क्षेत्र में ग्राम खिरिरिहां पोस्ट सेनपुर के निवासी शिकायतकर्ता मदनलाल से धारा 80 के तहत कृषक भूमि को अकृषक करने के लिए 50, हजार रुपये की मांग करने का आरोप था।  शिकायतकर्ता मदनलाल ने जिले के एक सामाजिक संगठन के माध्यम से एंटी करप्शन टीम से संपर्क कर मदद मांगी। इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाकर कनिष्ठ सहायक राज बहादुर उर्फ चंदन को 10 हजार की घूस लेते हुए धर दबोचा। वहीं तहसील परिसर में अधिवक्ताओं और कर्मचारियों के बीच चर्चाओं का माहौल गर्म रहा। आरोपी राज बहादुर उर्फ चंदन निवासी ग्राम ममरखा थाना कोतवाली सदर का है। इस मामले में जिले के कंधरापुर थाने के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। एंटी करप्शन प्रभारी के अनुसार भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी टीम का अभियान निरंतर जारी रहेगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad