शिक्षण संकुल बैठक सफलतापूर्वक संपन्न, शिक्षकों को किया गया सम्मानित
आज शिक्षण संकुल बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें एसआरजी आशीष श्रीवास्तव और एआरपी अजय कुमार श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक में विद्यालयों में उपलब्ध शैक्षिक संसाधनों के अधिकतम उपयोग, अभिभावकों के समक्ष छात्र प्रदर्शन, रचनात्मक विकास तथा सतत आकलन पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक की शुरुआत शिक्षण संकुल उपमा वर्मा द्वारा "30 सेकंड चैलेंज" सत्र से हुई, जिसमें शिक्षकों को रोचक गतिविधियों में शामिल किया गया। इसके बाद श्रुति त्रिपाठी ने पास, रिफ्रेश, रिफ्लेक्ट और शेयर सत्र का आयोजन किया, जहां शिक्षकों ने अपनी उपलब्धियों और चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया।
विनोद गुप्ता ने नामांकन वृद्धि रणनीति, जया मिश्रा ने आईसीटी एवं स्मार्ट क्लास के उपयोग, तथा अखिलेश चौधरी ने विभिन्न क्लबों (स्पोर्ट्स, गणित, विज्ञान, ज्योतिष आदि) के गठन पर महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए।
बैठक के अंत में सत्र 2024-25 के लिए न्याय पंचायत के निपुण विद्यालय के रूप में चयनित प्राथमिक विद्यालय बायपोखर और प्राथमिक विद्यालय मछिया के शिक्षकों को एसआरजी आशीष श्रीवास्तव एवं एआरपी अजय श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित किया गया।
इस बैठक में जया मिश्रा, उपमा वर्मा, वंदना वर्मा, श्रुति त्रिपाठी, विनोद कुमार गुप्ता, लीलावती चौधरी, खुशबू, मंजू चौधरी, अखिलेश कुमार, विजय कुमार, क्षमता खातून, शाहिदा बानो, परवीन जहां, रेनू, शशि प्रभा मिश्रा, बिंदु समेत कई शिक्षक शामिल हुए।