Type Here to Get Search Results !

इटावा में बदला गया नमाज का समय,दिखी एकजुटता

 इटावा में हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल: जुम्मे की नमाज का समय बदलने का फैसला



इटावा में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच एकता और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी पहल की गई है। एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव और एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट स्थित एडीएम चेंबर में पीस कमेटी की बैठक हुई, जिसमें होली के त्यौहार को देखते हुए मुस्लिम धर्म गुरुओं ने जुम्मे की नमाज का समय बदलने का फैसला किया।


जमीयत उलेमा हिंद के जिला अध्यक्ष तारिक शमशी ने बताया कि आने वाले जुम्मे को 2:00 बजे पढ़ी जाएगी नमाज। उन्होंने कहा कि जिन मस्जिदों में नमाज जल्दी पढ़ी जाती है, मुस्लिम समुदाय ने सामूहिक रूप से फैसला लिया है कि जुम्मे के दिन 2:00 बजे पढ़ी जाएगी सभी मस्जिदों में नमाज।


इस फैसले से होली के त्यौहार और जुम्मे की नमाज के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत या असुविधा से बचा जा सकेगा। मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि केवल होली के त्यौहार को देखते हुए सिर्फ इसी जुम्मे को नमाज का समय बदल गया है, बाकी के हर जगह को नमाज अपने पूर्व निर्धारित समय पर ही पढ़ी जाएगी।


पीस कमेटी की बैठक में एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी, एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव, थाना प्रभारी कोतवाली यशवंत सिंह, थाना प्रभारी सिविल लाइन विक्रम सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने होली के त्यौहार की शुभकामनाएं दीं और एकता और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad