भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष राही मासूम रजा को मिली उनके कुकर्मो की सजा सीजीएम न्यायालय महराजगंज ने सुनाया आजीवन कारावास की सजा
महराजगंज जनपद से बड़ी खबर सामने आ रही जहां पर पूर्व भाजपा प्रकोष्ठ के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाअध्यक्ष रहे राही मासूम रजा को आज न्ययालय महराजगंज ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है बता दे कि राही मासूम रजा को ये सजा हत्या,दुष्कर्म एससीएसटी ,पास्को एक्ट व छेड़छाड़ के मामले में सजा सुनाई गई है पूरा मामला वर्ष 2023 सितंबर माह का है जब संतकबीरनगर जनपद के रहने वाले एक व्यक्ति रोजी-रोटी की तलाश में अपने चार बेटियों और एक बेटे के साथ महराजगंज जनपद आया था जो राही मासूम रजा के किराए के मकान में रहकर रेडी पर ठेला लगाकर अपने परिवार का गुजर-बसर करता था घटना 28 अगस्त की रात का है जब पीड़ित लड़की का पिता दुकान पर था उसी दौरान आरोपी मासूम रजा कमरे में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म जैसे वारदात को अंजाम देने लगा उसी दौरान लड़की का पिता घर आ जाता हैं और उसे उस हैवान से बचाने की कोशिश करता है उसी दौरान आरोपी उसके पिता को कही घसीटकर बाहर ले जाता है और उसकी हत्या कर देता है पीड़ित लड़की कोतवाली में तहरीर देती है और मुकदमा पंजीकृत किया जाता है कुछ दिनों तक आरोपी पड़ोसी नेपाल में जाकर छिपा रहता है पुलिस के प्रयास पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाता है लंबे अरसे के बाद आज महराजगंज न्यायालय आरोपी की उसके कुकर्मो की उसको आज सजा सुनाई है।