कौशांबी पुलिस की बड़ी सफलता सर्विलांस सेल/SOG प्रभारी सिद्धार्थ सिंह के अथक प्रयासों से 75 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद
कौशांबी जिले की पुलिस ने एक बार फिर अपने शानदार कार्य से लोगों का विश्वास जीता है। जनपदीय सर्विलांस सेल और एसओजी (SOG) प्रभारी सिद्धार्थ सिंह के अथक प्रयास से 75 खोए हुए एंड्रायड मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं। मोबाइल फोन खो जाने पर लोगों को न सिर्फ आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि कई बार महत्वपूर्ण डेटा भी चला जाता है। ऐसे में कौशांबी पुलिस की यह पहल लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। सर्विलांस टीम ने आधुनिक तकनीक और कुशलता का उपयोग करते हुए अलग-अलग स्थानों से इन मोबाइल फोनों को ट्रेस कर बरामद किया। मोबाइल फोन मिलने की सूचना मिलते ही उनके असली मालिकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। बरामद मोबाइलों को उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया।