गैंगस्टर मोइन खान की अवैध संपत्ति जब्त, तीन करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर अपराधी मोइन खान की अवैध संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर दिया। पुलिस के अनुसार, अपराध से अर्जित की गई इस संपत्ति का बाजार मूल्य लगभग तीन करोड़ चार लाख बावन हजार पांच सौ रुपये (3,04,52,500/- रुपये) आंका गया है।थरियाव थाना पुलिस ने बताया कि मोइन खान पुत्र इफ्तेखार खान निवासी सन्मगंज थाना कोतवाली, फतेहपुर द्वारा अपने और अपने परिजनों के नाम पर खरीदी गई कई संपत्तियों को जब्त किया गया। जब्त की गई संपत्तियां सन्मगंज था क्षेत्र में स्थित हैं, जिनमें कई भूखंड शामिल हैं। इनमें प्रमुख रूप से गाटा संख्या 1949, 552 व 551, 656, 546 और 702 की जमीनें हैं, जिनका कुल बाजार मूल्य 3.04 करोड़ रुपये आंका गया है।
मोइन खान के खिलाफ फतेहपुर जिले में कई गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। इनमें गैंगस्टर एक्ट, हत्या, लूट और आपराधिक साजिश जैसी धाराएं शामिल हैं।