पुलिस होली-एडीजी, आईजी, DM, कमिश्नर, SSP ने किया डांस
बरेली एसएसपी ने ये देश है वीर जवानों के गाने पर किया डांस
एडीजी, IG, DM और SSP ने जमकर किया डांस, एसएसपी ने गाया गाना
बरेली में आज पुलिस की होली मनाई जा रही है। होली और जुमा सकुशल निपटवाने के बाद आज बरेली पुलिस ने रंगों का पर्व होली को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। मुझको राणा जी माफ करना, अखियों से
एडीजी रमित शर्मा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह, सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव, संदीप सिंह, देवेंद्र सिंह समेत सभी पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने होली का उत्सव खूब धूमधाम से मनाया। डीजे पर एसएसपी अनुराग आर्य ने जमकर डांस किया। ये देश है वीर जमानों का, तेरी आंखों का ये काजल जैसे गानों पर जमकर डांस हुआ। इस बीच ढोल बालों ने भांगड़ा बजाया तो पुलिसकर्मी और सभी पुलिस अधिकारी जमकर नाचे। पुलिस लाइन से बस में भरकर काफिला सबसे पहले डीएम रविंद्र कुमार के आवास पर पहुंचा जहां जमकर होली खेली गई। उसके बाद बस भरकर पुलिस अधिकारी आईजी के आवास पर पहुंचे जहां होली उत्सव की सारी व्यवस्था थी। वहां पर डीजे लगा हुआ था और ड्रमों के रंग भरकर रखा हुआ था। चुनरी में परफ्यूम लगावे चुनरी में, होली खेले रघुवीरा जैसे गाने कब डीजे पर बजे तो हर कोई झूमने को मजबूर हो गया।