नाव पलटने से हुआ दर्दनाक हादसा चार की मौत दो लापता.
यूपी के सीतापुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां पर नदी पार कर रही नाव शारदा नदी में पलट गई। जिसमें चार की मौत हो गई जबकि एक की तलाश जारी है। वहीं सात अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। नाव में करीब 12 लोग सवार थे। सभी 12 लोग पानी में डूब गए। बताया जा रहा है की सभी लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे तभी बीच धार में अचानक नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। मृतकों में 13 वर्षीय कुमकुम खुशबू और संजय सहित एक अन्य शामिल है। बताते चले की तंबौर थाना क्षेत्र के रतनगंज के रहने वाले दिनेश के अंतिम संस्कार में लोग शामिल होने के लिए नाव के सहारे नदी के पार जा रहे थे। इसी दौरान अचानक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई।बताते हैं कि दिनेश एक दिन पहले साथियों के साथ नहाने गए हुए थे तभी डूबने से उनकी मौत हो गई थी। उन्हीं के अंतिम संस्कार में शामिल होने गांव से महिलाएं और छोटी बच्चियों सहित पुरुष जा रहे थे। नाव में करीब 12 लोग सवार थे। यह हादसा जैसे ही हुआ पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और आनन फानन में पानी में डूबे हुए लोगों को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे। वही घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन कर लापता लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहाहै।