संभल में लाउडस्पीकर से अजान, इमाम पर एफआईआर
संभल में लाउडस्पीकर से अजान करने पर इमाम के खिलाफ FIR दर्ज की गई। सिपाही ने शनिवार रात गश्त के दौरान तेज आवाज में अजान की आवाज सुनी। मौके पर पहुंचकर मस्जिद से लाउडस्पीकर को उतरवाकर जब्त किया। पुलिस इसे कोर्ट की अवहेलना मानकर इमाम के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इमाम का नाम हाफिज शकील शमसी है। मामला कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के पंजाबियान कॉलोनी की मस्जिद का है। कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुमार और अरुण कुमार शनिवार रात पंजाबियान कॉलोनी में गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें तेज आवाज में अजान सुनाई दी। दोनों पंजाबियान कॉलोनी की मस्जिद पहुंचे। जांच करने पर पता चला कि आवाज मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर से आ रही है। दोनों ने मस्जिद से लाउडस्पीकर को उतरवाया अपने कब्जे में लिया।