दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 3 मुन्ना भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
नकल को रोकने के लिए प्रदेश सरकार जहां सख्त कानून लाई है, लेकिन इसका असर आजमगढ़ के लोगों में कम देखने को मिल रहा है। जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे 3 मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है, यह मामला जिले के राजाराम स्मारक इण्टर कालेज का बताया गया। जिले में अब तक कुल 10 लोग नकल के मामले में पकड़े जा चुके हैं।
बता दें की आजमगढ़ जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से 282 परीक्षा केंद्रों पर चल रही है, जहां नकल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में राजाराम स्मारक इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य रीना मौर्या ने शिकायत किया कि विद्यालय में शनिवार को इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान द्वितीय पाली को शाम में रसायन विज्ञान के पेपर में विद्यालय के 3 विद्यार्थियों अभय निवासी ग्राम मधसिया थाना तहबरपुर द्वारा अपने रिस्तेदार अमित कुमार निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना गम्भीरपुर के स्थान पर परीक्षा देने रहा था। विशाल यादव निवासी ग्राम गम्भीरपुर थाना गम्भीरपुर द्वारा अपने सम्पर्की पंकज यादव निवासी ग्राम गन्धुवई, पोस्ट संजरपुर थाना सरायमीर के स्थान पर फर्जी परीक्षा देने रहा था। उत्कर्ष यादव निवासी ग्राम जहाँनियापुर थाना गम्भीरपुर द्वारा अरविन्द यादव निवासी ग्राम खानपुर पोस्ट फरीदूनपुर थाना सरायमीर के स्थान पर परीक्षा दिया जा रहा था। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है।