शिवपाल सिंह यादव का बयान
इटावा में स्थित एक निजी अस्पताल के उद्घाटन मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव का बयान....
...चंद्रशेखर के ऊपर हमले पर कहा कि जनप्रतिनिधियों पर भी हमले हो रहे हैं, पत्रकार भी लुट रहे हैं, जबकि इन्होंने कहा था कि महिलाएं रात को 12 बजे जेवर पहनकर निकल जाएंगी जबकि पत्रकार ही नहीं सुरक्षित हैं तो महिलाएं कैसे सुरक्षित होंगी,
... आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि जब आउट सोर्सिंग में पिछड़े और दलितों का कोई आरक्षण लागू नहीं किया है, आउट सोर्सिंग में नौकरी ठेकेदारी पर दे रहे हैं, ठेकेदार पहले एक लाख जमा करा लेता है फिर साढ़े आठ हजार से नौकरी शुरू होती है,
आईपी सिंह के सवाल पर कहा कि जिसकी सबसे बड़ी पार्टी होती है जिसके ज्यादा सदस्य होते हैं वहीं विपक्ष का नेता होता है।
कांग्रेस में 455 करोड़ को घोटाले का आरोप लगाया इस पर कहा कि सरकार को जांच कराना चाहिए।
... भाजपा और सरकार के लोग झूठ बोलते हैं, जनता के लिए कुछ नहीं किया है, सभी संस्थाएं फेल हैं।
एक पत्रकार केजीएमसी से आ रहा था, उसका मोबाइल ही लूट लिया, लायन ऑर्डर, स्वास्थ्य सेवाएं फेल है, प्रदेश में कोई नया काम नहीं किया है।
इस सरकार का बांटने का काम है, हिंदू मुस्लिम के अलावा कोई काम नहीं है।
महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार बढ़ी है, दूसरे देशों में भेज रहे हैं, यहां रोजगार ख़त्म करते जा रहे हैं, भ्रष्टाचार बढ़ा है, खुले आम चल रहा है, पूरा प्रदेश नौकरशाही के हवाले सौंप दिया है
सभी हड़ताल कर रहे हैं, बिजली का निजीकरण कर रहे हैं, बेरोजगारी तो बढ़ेगी, उत्तर प्रदेश में सबसे महंगी बिजली दे रहे हैं।
