राष्ट्रीय सेवा योजना एoपीoएनoपीoजीo कॉलेजo बस्ती, सप्त दिवसीय विशेष शिविर का पांचवा दिन
एoपीoएनoपीoजीo कॉलेज, बस्ती की दोनों इकाइयों के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन सबसे पहले विद्यार्थियों ने शिविर की साफ सफाई और जलपान के बाद कार्यक्रम अधिकारी डॉo चन्द्र मिलन वर्मा ने यातायात के नियमों के प्रति सभी को समझाया और जागरूक भी किया ।इसके पश्चात समस्त शिवरार्थी शिविर के निकट फूटहिया-कलवारी राज्य पथ पर जाकर मार्ग से गुजर रहे दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों को शालीनता से रोककर उन्हें यातायात के नियमों के पालन के बारे में सचेष्ट किया और बताया कि बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन और बिना सीट बेल्ट बांधे चार पहिया वाहनों को चलाने से एक्सीडेंट होने पर नुकसान बहुत अधिक होता है। इसलिए हेलमेट पहन कर और चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट बांधकर चलने के लिए आग्रह किया।
बौद्धिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एoपीo एनoपीoजीo कॉलेज,बस्ती के प्राचार्य प्रोफेसर अभय प्रताप सिंह ने शिवरार्थियो को संबोधित किया । प्राचार्य जी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए सभी को अनुशासित रहते हुए समाज और राष्ट्र की सेवा करते रहने के लिए आग्रह किया । पढ़ाई के साथ-साथ समाज के उत्थान के लिए भी प्रयास करना राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों और स्वयंसेविकाओं का प्रमुख कर्तव्य है l साथी ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि भावी जीवन मेंआप चाहे कही भी जाए समय का पालन अवश्य करें, अनुशासित रहे और समाज एवं राष्ट्र के साथ मिलकर उसके उत्थान के लिए अपना भरपूर सहयोग करें।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एoपीo एनoपीoजीo कॉलेज, बस्ती के शिक्षाशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डॉo रघुनाथ चौधरी ने शिवरार्थीयो को विद्यार्थी होने का अर्थ समझाया उन्होंने कहा कि हमें जो भी कार्य करना है उसे कल पर नहीं छोड़ना चाहिए बल्कि समय से वह सभी काम कर लेना चाहिए हमें अपना काम समय अच्छे तरीके से करना चाहिए उन्होंने कहा कि केवल भाग्य के भरोसे नहीं रहना चाहिए हमें अवसर की पहचान करना एवं उससे सीखना चाहिए । हमें समय का सदुपयोग करना चाहिए और समय व्यर्थ में नहीं गंवाना चाहिए । मंजिल पाने के लिए हमें कठिन परिश्रम करते रहना चाहिए।
कार्यक्रम का प्रारंभ कार्यक्रम अधिकारी डॉo चन्द्र मिलन वर्मा द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत उद्बोधन से हुआ। अतिथि वक्ता के प्रति आभार ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉo ब्रजेश कुमार दुबे ने किया इस अवसर पर श्री हरि मोहन दुबे सहित समस्त स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाएं मौजूद रहे ।