अलीगढ़ थाना टप्पल पुलिस ने सोमवार सुबह कस्बा जट्टारी से एक परिवार की महिला सहित चार रोहिंग्याओं ( बांग्लादेशी नागरिकों) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो फर्जी आधार कार्ड और फर्जी आईडी से खरीदे गए तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने 14 विदेशी अधिनियम वह धोखाधड़ी सहित सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया है।
एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने बताया कि टप्पल पुलिस ने मुखर की सूचना पर कस्बा जट्टारी की नई बस्ती में अवैध रूप से रह रहे एक परिवार की महिला सहित चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो फर्जी आधार कार्ड व फर्जी आईडी से लिए गए तीन मोबाइल बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मकसूद खान पुत्र इब्राहिम, मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद साबिर पुत्र मकसूद,साहिना पत्नी मकसूद निवासीगण गांव बंगडंगा बगरपाड़ा जनपद जिसोर बांग्लादेश बताया है। आरोपी मकसूद ने बताया कि वह सन 2008 में अपने परिवार के साथ अवैध रूप से भारत बांग्लादेश बॉर्डर को पार कर सियालदह ट्रेन द्वारा आगरा पहुंचा और वहां से बस द्वारा कस्बा जट्टारी की नई बस्ती झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने के साथ कबाड़ बीनने का काम करने लगा। वही उसके दोनों पुत्र मजदूरी करने लगे। इसी दौरान उसने फर्जी कागज तैयार कर अपनी दोनों बेटों की आधार कार्ड बनवा लिए। थाना टप्पल पुलिस में 14 विदेशी अधिनियम, धोखाधड़ी सहित सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर चारों लोगों को जेल भेज दिया है।