एक लाख के इनामी हत्यारे सिराज की 4 करोड़ 66 लाख की अपराध अर्जित संपत्ति हुई कुर्क, जमीन, कार बंगला और बनाया था फार्महाउस।
आजाद हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सिराज की चार करोड़ 66 लाख की अपराध अर्जित संपत्ति सोमवार को कुर्क कर दी गई है। जिलाधिकारी सुल्तानपुर के आदेश पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में फैक्ट्री कार जमीनों पर मुनादी कराई गई और सरकारी संपत्ति में शामिल करने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। 1 साल से अधिक समय से अधिवक्ता आजाद की हत्या कर शातिर बदमाश सिराज फरार चल रहा है।
बीते 6 अगस्त 2023 को चाय की दुकान पर अधिवक्ता आजाद की प्रशंसा हत्या कर दी गई थी। बदमाश सिराज ने टावर तोड़ गोलियां दागी थी। जिसमें उसे गंभीर हालत में चिकित्सा महाविद्यालय सुल्तानपुर ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद सिराज के ऊपर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। यूपी एसटीएफ उसे पकड़ने के लिए लगाई गई थी। स्थानीय पुलिस के फेल होने के बाद एसटीएफ भी गिरफ्तारी समेत अन्य बड़ी कामयाबी हासिल नहीं कर सकी है। सुल्तानपुर जिलाधिकारी न्यायालय से सिराज की चार करोड़ 66 लाख की संपत्ति जप्त करने का आदेश जारी हुआ है । अपराध से आयोजित प्रमुख वाहनों में फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो, महिंद्रा ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर ट्राली समेत पाइप फैक्ट्री शामिल है। सिराज के ऊपर 21 मुकदमे गंभीर धाराओं के पंजीकृत है। जिसमें हत्या जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओं के मुकदमे शामिल है। उत्तर प्रदेश गिरोह बंद अधिनियम यानि गैंगस्टर आर्ट के तहत कोतवाली देहात पुलिस में कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में यह कार्रवाई सोमवार को सुनिश्चित की है। इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।