- बुलडोजरों के साथ विदाई.. वीडियो हो रहा वायरल*
हेलीकाप्टर, लग्जरी कारों या बैलगाड़ी से दुल्हन की विदाई तो खूब देखी गयी, लेकिन आज यूपी के झाँसी में एक शादी इसलिए चर्चाओं में है क्योंकि विदाई में बाबा का एक नहीं पूरे दर्जन भर बुलडोजर शामिल हुए। जिसने भी यह अनोखी विदाई देखी, उसी ठहर क़र वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल क़र दिया। वायरल हो रहा वीडियो झाँसी के रक्सा का है।
बताया गया कि रक्सा के आजाद नगर निवासी मुन्नीलाल यादव के बेटे राहुल की शादी झाँसी की करिश्मा से 20 फ़रवरी को हुई। आज विदाई के मौके पर समारोह स्थल पर अचानक दर्जनभर बुलडोजर पहुँच गये तो लोग चौक गये, बाद में पता चला कि यह बुलडोजर किसी कार्यवाही के लिए नहीं बल्कि दुल्हनिया को विदा कराने आये हैं। विदाई का काफिला जैसे ही सड़क पर निकला तो लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया। लोगों ने शादी बुलडोजर वाली शादी का ही नाम दे दिया। दुल्हे के चाचा रामकुमार ने बताया कि यूपी में बाबाजी का बुलडोजर काफी लोकप्रिय है और उनके पास भी कई बुलडोजर हैं, इसलिए उन्होंने शादी को यादगार बनाने के लिए बुलडोजर से विदाई कराई।