Type Here to Get Search Results !

एक साथ इतने सांप देख उड़े लोगों के होश



एक घर से वन विभाग की टीम ने पकड़े 10 खतरनाक सांप,,

सभी को रेस्क्यू कर प्राकृतिक क्षेत्र में छोड़ने की कार्रवाई में जुटा वन विभाग

 वन विभाग की टीम को उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब   एक घर में कुछ साप होने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जब सांपों को रेस्क्यू करना चाहा तो एक दो नही बल्कि उस घर मे पूरे दस सांप मिले जिनमे दो बेहद खतरनाक सस्पेक्टिकल कोबरा थे और 8 रैटस्नेक थे। बेहद मशक़्क़त के बाद वन विभाग की टीम द्वारा उन्हें रेस्क्यू किया गया। वन विभाग की टीम सभी सांपों को सकुशल उनके प्राकृतिक क्षेत्र में छोड़ने की कार्रवाई में जुट गए हैं। डीएफओ के मुताबिक भारत में मुख्य रूप से स्नेक्स की चार प्रजाति खतरनाक है और उन सांपों में कोबरा भी शामिल है जिससे सावधान रहने की आवश्यकता होती है।

 इस विषय पर डीएफओ।रामपुर प्रणव जैन ने बताया,, देखिए हमको सूचना मिली थी कि मड़ियाल कल्लू गांव जो सदर तहसील रामपुर में है यहां पर कुछ साप है तो यहां पर जो हमारा स्टाफ है सजन बहादुर सिंह यह वहां गए थे। वहां पर 10 सांप मिले, जिसमें से दो सस्पेक्टिकल कोबरा थे और जो आठ थे वह रेटस्नेक थे। जो आठ थे वह नॉन वेनेमस थे लेकिन जो दो बड़े सांप थे वह वेनेमस स्नेक भी मिले हैं जोकि बेहद ज़हरीले होते हैं। उनको रेस्क्यू कर लिया गया है वहां से, अब उनको उनके प्राकृतिक क्षेत्र में छोड़ने के कार्रवाई की जा रही है।


यह पूछे जाने पर की क्या यह स्नेक खतरनाक होते हैं? इस पर डीएफओ ने बताया,, देखिए जो सांप है वह मुख्यत: जो भारत में पाए जाते हैं उसमें चार मुख्य प्रजाति हैं जो वेनेमस होती हैं जिसमें कोबरा है, क्रेट है तो टोटल चार ऐसे वेनेमस है लेकिन ज्यादातर जो साप होते हैं वह नॉन वेनेमस होते हैं जिससे कोई खतरा नहीं होता है लेकिन कोबरा प्रजाति ऐसी है जो वेनॉमस रहती है और जिससे हमें सावधान रहने की आवश्यकता है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad