रायबरेली। ऊँचाहार से भाजपा विधायक मनोज पांडे पर दलित की जमीन पर कब्जा करने का लगा आरोप। दर्जनों बैठे धरने पर।
विधायक ने कहा राजनीति साजिश के तहत लगे आरोप।
कहा -किसी गरीब की 1 इंच भी जमीन नहीं कब्जाई कभी
भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने कहा सपा में रहते तो करते कब्जा भाजपा सरकार में संभव नही
कांग्रेस प्रदेश सचिव अतुल सिंह ने कहा गरीब की जमीन नहीं होने दें कब्जा।
ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के जगतपुर के टाँगल चिलौली, शहर कोतवाली के मलिकमऊ में जमीन कब्जे का है मामला।