पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कन्नौज में बड़ा बयान। गंगा सफाई पर कहा गंगा साफ नही हुईं इन्होने पैसा साफ कर लिया। कानपुर में पान मसाले वालों के यहां इसलिये छापे मारे जा रहे, जिससे कन्नौज का इत्र कारोबार कमजोर हो सके। कन्नौज में भाजपाई हीं भाजपा के लोगों के यहां छापे पड़वा रहे हैं : अखिलेश यादव। कुम्भ आयोजन पर कहा धार्मिक आयोजन मुनाफा के लिये नही होते, हमारे मुख्यमंत्री कहते कुम्भ में 200 करोड़ का व्यापार हुआ, जबकि व्यापारी को घाटा हो गया। कुम्भ इन्होने अपने आपको चमकाने के लिये किया, खेल हो या कोई कार्यक्रम हर कार्यक्रम का राजनीतिकरण कर देती भाजपा : अखिलेश यादव। महाकुम्भ कोई शब्द नही : अखिलेश यादव। लेकिन इन्हे महाआयोजन के नाम बहुत सारा पैसा निकालने के लिये दिया। पैसे की बर्बादी करनी थी इसलिये इसे महायोजन नाम दिया। 144 साल की बात कहकर भी लोगों को गुमराह किया गया, ये किस तारीख से कह रहे, जबकि हमारे हिन्दू धर्म में नक्षत्र और समय मुख्य होता है। अमेरिका से आ रहे लोगों पर कहा हमारे लोग हथकड़ी लगवाकर आ रहे हैं, जिस समय हमारे पीएम लौटे उस वक्त अमेरिका ने एक और जहाज रवाना कर दिया। वह भी चेहरों पर काला कपड़ा और लगा दिया। भाजपा पर कटाक्ष करते हुये कहा जो कहते हैं हमारे यहां सब नौकरी और खुशहाली है वो लोग अपना सबकुछ बेचकर बाहर जा रहे हैं, और अमृतकाल में अमेरिका ने सबको अमृतसर में भेजा, शायद उन्हे अमृतकाल और अमृतसर में कुछ तालमेल नजर आता है : अखिलेश यादव। जब मै मंदिर गया तो भाजपा ने मंदिर गंगाजल से धोया। अब मै गंगा में नहा आया, अब वह लोग गंगा जल को किससे धोएंगे : अखिलेश यादव। मकरन्द नगर स्थित सपा नेता आकाश शाक्य के आवास पर अखिलेश यादव ने पत्रकारों से की बात।
गंगा सफाई अभियान पर अखिलेश का बड़ा बयान
February 17, 2025
0