यूपी के सीतापुर में प्रसिद्ध नैमिषारण्य की होने वाली 84 कोसी परिक्रमा से पहले शहर में विस्फोटक सामग्री बरामद होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।शहर कोतवाली पुलिस ने मिलिट्री फॉर्म के पास से एक शख्स को गिरफ्तार किया जिसके पास से करीब पांच पांच किलो के दो सुतलीनुमा देशी बम बरामद किए।पकड़ा गया शख्स जिले के थाना थानगांव क्षेत्र का रहने वाला कासिम है।पुलिस पकड़े गए अपराधी के खिलाफ अभियोग दर्ज करके उससे लगातार पूछताछ कर रही है।हालांकि पुलिस परिक्रम से पहले पकड़े गए बदमाश का किसी प्रकार का कोई कनेक्शन होना नहीं बता रही है। बताते चले कि शहर कोतवाली पुलिस रविवार रात क्षेत्र गश्त पर थी इसी बीच पुलिस को मिलिट्री फॉर्म आरएमपी कनवाखेड़ा मार्ग के पास एक शख्स को संदिग्ध रूप में खड़े होने की सूचना मिली।कोतवाली पुलिस को आता देख सुनसान इलाके में खड़ा शख्स भगाने लगा।इस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए भाग रहे शख्स को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से विस्फोटक सामग्री दो सुतलीनुमा देशी बम के साथ एक। लाइटर बरामद हुआ।पुलिस ने जब पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की तो उसने अपना नाम कासिम थाना थानगांव होना बताया।पुलिस ने बदमाश से बरामद विस्फोटक सुतलीनुमा देशी बम को निष्क्रिय करने के लिए उसे पानी में डाल दिया है।वही कासिम से लगातार पूछताछ कर रही है।
शहर में विस्फोटक पदार्थ मिलने पर मची खलबली
February 17, 2025
0