संभल में तालाब पर बना अवैध मजार प्रशासन ने हटवाया...डीएम के आदेश पर चंदौसी नगर पालिका ने की कार्रवाई
-संभल प्रशासन ने सरकारी तालाब पर अवैध रूप से बनाई गई मजार को हटा दिया है। जहां कुछ लोगों ने सरकारी तालाब पर अवैध कब्जा करके मजार का निर्माण कर लिया था। संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम से इस मामले में हिंदूवादी नेता ने शिकायत की थी। उक्त पूरा मामला संभल की कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के सीता आश्रम क्षेत्र के गुलडेहरा रोड एवं गांव मई की सीमा का है। मामला 1 फरवरी को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्रकाश में आया। जब हिंदूवादी नेता कौशल किशोर ने डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया को एक शिकायती पत्र सौंपा। पत्र में सरकारी तालाब को कब्जा मुक्त कराने की मांग की गई थी। डीएम के आदेश पर तहसील प्रशासन ने मौके का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि वास्तव में सरकारी तालाब पर अवैध कब्जा करके मजार बनाई गई थी। इसके बाद नगर पालिका की टीम को बुलाया गया। अवैध निर्माण को हथौड़े से तोड़ दिया गया। महत्वपूर्ण बात यह रही कि मजार हटाए जाने के दौरान मुस्लिम समुदाय की ओर से कोई विरोध नहीं हुआ।