थाना पाली में हुई 8 महीने पूर्व चोरी का ललितपुर पुलिस ने किया खुलासा, 25 हजार के इनामी सहित 07 आरोपी गिरफ्तार ।
पुलिस ने किया लाखो की चोरी का खुलासा, माल बरामद...
लगभग 8 माह पूर्व जनपद ललितपुर के थाना पाली कस्बे में एक ज्वेलरी की दुकान में लाखो की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था...
सूचना के आधार पर थाना पाली पुलिस ने सुंसगत धाराओं में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
उसके बाद कस्बे में यह चोरी चर्चा का विषय बनी थी। साथ मे ललितपुर पुलिस के लिए यह चोरी एक बड़ी चुनौती थी।
ललितपुर अधीक्षक मो0 मुश्ताक ने इस चोरी को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए चोरी के खुलासे के लिए 4 टीमो का गठन करते हुए घटना के शीघ्र खुलासे के आदेश दिए गये थे।
गठित टीमो द्वारा टेक्निकल व मैनुअली, सीसीटीवी व अन्य माध्यमों से प्राप्त डेटा द्वारा अपराधियों की पहचान की गयी। ललितपुर पुलिस ने जाँच व एवं साक्ष्यों के आधार पर 25 हजार के इनामी सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है।
वहीं ललितपुर अपरपुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सभी अभियुक्त
योजनाबद्ध तरीके से अलग-अलग जगहों पर गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
कस्बा पाली में इन लोगों द्वारा मौका देखकर दिनांक 4.05.2024 की रात्रि को ज्वैलर्स की दुकान की दीवार तोड़कर यह चोरी की थी।
अभियुक्तगण के कब्जे से पुलिस ने चोरी हुये सोना व चांदी की ज्वैलरी (चांदी वजन करीब 3.770 किग्रा0 व सोना वजन करीब 36 ग्राम) व 03 अदद मो0 सा0, 04 अदद मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत- करीब 09 लाख रूपये ) बरामद किये गए हैं ।