जनपद बस्ती मे पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य मे राज्य स्तरीय सीनियर महिला फुटबाल प्रतियोगिता
खेल निदेशालय उ0प्र0 के तत्वाधान मे अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्टस स्टेडियम बस्ती मे आज दिनांक 21.02.2025 को पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला फुटबाल प्रतियोगिता के प्रथम दिन आजमगढ बनाम बरेली मैच खेला गया। जिसमे आजमगढ़ ने बरेली को 04-0 से हराया, जिसमे आजमगढ की ओर से आचल, निशा, निगम, स्वेता, नो एक-एक गोल करके आजमगढ को 04-0 से विजयी बनाया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन संजय चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष बस्ती के कर कमलो से किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राण दिनेश प्रताप ंिसह एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जगदीश शुक्ला सहित विकास कुमार सोनकर हैण्डबाल प्रशिक्षक, आशुतोष पाण्डेय, सुश्री अस्मिता गुप्ता हॉंकी प्रशिक्षक, सुश्री राखी कुशबाला एथलेटिक्स प्रशिक्षिका, संतोष कुमार जायसवाल, रणधीर यादव, उपस्थित थे। प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका उ0प्र0 फुटबाल संघ के निर्णायक (मैच पर्यवेक्षक) आरिफ नाजमी , जिला सचिव फुटबाल संघ उपेन्द्र शुक्ला , द्वारा निभायी जा रही है।
प्रमोद कुमार जायसवाल उपक्रीडाधिकारी द्वारा समस्त अतिथियो एवं आमंत्रित गणमान्य नागरिको एवं खिलाड़ियो को उदघाटन के अवसर पर आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता का समापन दिनांक 28 फरवरी 2025 को किया जाना है।