अमरोहा में गाजर का हलवा बना जहर! 100 से ज्यादा महिलाएं और बच्चे अस्पताल में भर्ती
अमरोहा जनपद के डिडौली कोतवाली क्षेत्र में एक आयोजन के दौरान गाजर का हलवा खाने से हड़कंप मच गया। गांव डिडौली निवासी कुलदीप गुप्ता के पिता की बरसी पर आयोजित भंडारे में शामिल 100 से अधिक बच्चे और महिलाएं अचानक बीमार पड़ गए।खाने के कुछ देर बाद ही उल्टी, पेट दर्द और चक्कर आने की शिकायत के बाद लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक फूड पॉयजनिंग की आशंका जताई जा रही है।सूचना मिलते ही प्रशासन सतर्क हो गया है और खाद्य विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल सभी मरीजों का इलाज जारी है, कई की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। वहीं खाद्य विभाग की टीम ने हलवे का सैंपल लेकर लैब के लिए भेजा। नकली खोया होने की आंशका है जिसे खाने से लोग फूड पाइजनिंग का शिकार हो गए।