बलरामपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए व्यापारी से 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले अंतर्जनपदीय अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राहुल सिंह के रूप में हुई है। जो अयोध्या जिले के बीकापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
बलरामपुर के सादुल्लाह नगर में पुलिस ने बताया कि व्यापारी रामलोटन गुप्ता को 31 जनवरी की रात को उनकी दुकान की छत पर विस्फोटक पदार्थ फेंका गया था। इसके बाद आरोपी ने वॉट्सऐप पर धमकी भरे संदेश भेजकर व्यापारी और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही उनके बेटे की होने वाली दुल्हन की तस्वीर वायरल करने की धमकी देते हुए 5 लाख रुपए की मांग की।आरोपी को हसनापुर बलरामपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ 16 मामला पहले से दर्ज है एक मामला बलरामपुर में भी दर्ज किया गया है।