श्रद्धालुओ से भरी बस अज्ञात वाहन से टकराई, कई श्रद्धालु घायल
कौशांबी जिले में बागपत से प्रयागराज महाकुंभ श्रद्धालुओ से भरी बस जा रही थी। बताया जा रहा है कि जैसे ही बस सैनी कोतवाली क्षेत्र के कछुआ चौराहा के पास नेशनल हाइवे 2 पर पहुची। तभी बस के ड्राइवर को नीद आ गयी। इससे बस अनियंत्रित हो कर आगे चल रही अज्ञात ट्रक से टकरा गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु हुए घायल हुए। आसपास रहे लोग भाग कर घटनास्थल पर पहुचे। और उन्होंने इसकी जानकारी सैनी पुलिस को दी, सूचना मिलते ही सैनी पुलिस मौके पर पहुच गयी। सड़क हादसे में ड्राइवर बस में ही फस गया था। जिसको पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। और सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से ट्रामा सेंटर कछुआ में भर्ती कराया। जहा से कुछ घायलों को सीएचसी सिराथू रेफर कर दिया गया। जहाँ पर सभी घायलों का इलाज चल रहा है। ट्रामा सेंटर अधीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि बस बागपत से प्रयागराज महाकुम्भ जा रही थी। बस में 55 श्रद्धालु सवार थे। इसमे 15 लोग घायल हुए है। सभी को अस्पलात में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों को सीएचसी सिराथू एक्सरे के लिए भेजा गया है। सभी लोग सुरक्षित है।