हादसो से भरा शनिवार फतेहपुर मे तीन भीषण हादसे, 5 की जान गई, 20 से अधिक घायल
फतेहपुर जिले के NH2 कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर थरियांव थाना क्षेत्र में शनिवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर भीषण सड़क हादसे हुए। इन दुर्घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पहली दुर्घटना भरतपुर गांव के पास हुई, जहां महाकुंभ जा रही एक कार सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गई। इस हादसे में पिकअप में सवार जसवंत (38), राम जी (40) और प्रेम सिंह (60) की मौत हो गई। वहीं, कृष्णा (10) और राजेश (28) घायल हो गए।
दूसरा हादसा भरतपुर सीएचसी के सामने हुआ, जहां एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में जयपुर के प्रताप नगर निवासी पियूष गुप्ता (36) की मौत हो गई। वहीं, इमामुद्दीन, विनय गुप्ता, मोनिका गुप्ता, पायल गुप्ता, कृष्णा और प्रमोद गुप्ता घायल हो गए।
तीसरी दुर्घटना भी इसी क्षेत्र में हुई, जहां महाकुंभ से लौट रही इनोवा कार खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में देवेंद्र (56) की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हुए, जिनमें 3 महिलाएं, 3 पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं।
पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।