मेरठ शहर के दिल्ली रोड से 168 साल पुरानी ऐतिहासिक छोटी मस्जिद बीती रात मशीनों से ध्वस्त कर दी गयी. दिल्ली रोड पर सर्विस लेन पर यह मस्जिद बरसों से मौजूद थी और इसमें बाकायदा इबादत भी की जाती थी. प्रशासन के मुताबित पीडब्लूडी इसे अवैध कब्जा मानता था. सड़क चौड़ी करने के लिए इस मस्जिद को बीती रात ध्वस्त किया गया है. शुक्रवार 21 फरवरी को इस मस्जिद को यहां से हटाने की योजना थी लेकिन कानून-व्यवस्था के मद्देनजर आधी रात के बाद इस ध्वस्तीकरण को अंजाम दिया गया. दो दिन पहले इस मस्जिद की बिजली काट दी गयी थी और आगे का हिस्सा मजदूर लगाकर तोड़ा गया था. इबादतगीरों के मुताबिक ऐतिहासिक मस्जिद की जमीन पर अवैध कब्जा हो गया. इसलिए मस्जिद के बदले मस्जिद और जमीन का मुआवजा दिया जाना चाहिए. जिला प्रशासन के दावा किया है कि यह मस्जिद सहमति से ध्वस्त कराई गयी है।
प्रशासन ने गिराई 168 साल पुरानी मस्जिद
February 22, 2025
0