हाथरस।यूपी के हाथरस में एक बड़ा हादसा हुआ है।यहां एक बम्बे में कार गिरने 2 बच्चों सहित 4 लोगों की मौत हुई है। बताते हैं जब कार पुलिया पर मुड़ रही थी तभी सामने से आ रही किसी वाहन की लाइट पड़ने से बम्बे में जा गिरी।
जलेसर के एक परिवार के कुछ लोग अलीगढ़ एक प्रोग्राम में गए हुए थे। जब यह लोग कार से वापस लौट रही थी तभी कर जरेरा क्षेत्र में बम्बे में गिर गई। जिससे उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई मरने वालों में डॉक्टर बबलू पुत्र किशन ,पूनम पत्नी मधु और मधु के दो बच्चे शामिल हैं।
इनके एक रिश्तेदार ने बताया यह सभी लोग अलीगढ़ एक प्रोग्राम में शामिल होने गए थे लौटते समय यह हादसा हो गया।कि कार सवारों में से एक का फोन पहुंचा था जिसके बाद फोन पर पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस पहुंची उन्हें निकालने की कोशिश की लेकिन चार लीगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर उनके परिजन व रिशेतदर पहुंच गए।
एसपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि कार के बम्बे में गिरने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हुई है।