डम्फर चालक बाईक सवारों को 5 किमी तक रौंदता रहा,तीनों की दर्दनाक मौत
डम्फर के अगले हिस्से में बाईक सहित फंस गए थे तीन लोग
पांच किमी तक रौंदने के बाद डम्फर को रुकवाया,चालक को बुरी तरह धुना, पुलिस को सौंपा
डम्फर के रौंदने व चिंगारी निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
आगा के थाना बसई अरेला क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। डंपर में बाइक फंस गई,डंपर चालक कई किलोमीटर तक बाइक को घसीटता हुआ ले गया। डंपर में फंसी मोटरसाईकिल से लगातार चिंगारीयां निकलती रहीं...
घटना से जुडा एक लाइव वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है...
वायरल वीडियो 31 सेकंड का है... वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक डंपर तेज़ रफ़्तार में दौड़ रहा है...
डंपर के आगे फंसी मोटरसाइकिल से लगातार चिंगारी निकल रही है...
पीछे चल रहे किसी राहगीर ने इसका वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया...
तक़रीबन 5 किलोमीटर तक युवकों को घसीटने के बाद राहगीरों ने बमुश्किल डंपर को रुकवाया...
लोगों ने डंपर को लिया कब्जे में चालक चकमा देकर फरार
घटना 27 फरवरी दिन गुरुवार देर रात की है...
पुलिस के मुताबिक, फिरोजाबाद के तिवारी गढ़ी के रहने वाले तीन युवक बाइक से किसी वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे थे। तहसील बाह के अंतर्गत बसई अरेला क्षेत्र के गांव अरनोटा के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को चपेट में ले लिया।
बाइक डंपर के नीचे फंस गई। डंपर चालक बाइक और युवकों को करीब 5 किलोमीटर तक घसीटता ले गया, घटना में मृत तीनों युवकों के शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए...
तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज भेजा गया है...
