.25 हजार का ईनामी बदमाश हुआ मुठभेड़ में लंगड़ा
शामली में करीब डेढ़ माह पूर्व दो पक्षों में फायरिंग की घटना हुई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कारी 41 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। पूर्व में पुलिस ने घटना में शामिल कई आरोपियों को जेल भेज दिया है। फायरिंग की घटना को अंजाम देने के मामले में फरार चल रहे आरोपी बिलाल उर्फ बिल्लू निवासी ग्राम मंसूरा थाना झिंझाना को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मार कर लंगड़ा कर दिया है। एसपी शामली ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
दरअसल आपको बता दे कि बृहस्पतिवार को शामली एसओजी टीम एवं कैराना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि डेढ़ महापूर्व गांव मंडावर में हुई फायरिंग की घटना का फरार आरोपी बिलाल उर्फ बिल्लू निवासी ग्राम मंसूरा थाना झिंझाना कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मलकपुर के जंगलों में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर एसओजी व कैराना कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर जंगल की घेराबंदी की तो आरोपी को बनके लगने पर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए आरोपी के पैर में गोली मारकर उसे लंगड़ा कर दिया। घटना की सूचना पर को एडिशनल एसपी संतोष कुमार सिंह एवं सीओ श्याम सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए और घटना के सम्बंध में जानकारी हासिल की। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई और घटना से संबंधित साक्ष्य इकट्ठे किए। एडिशनल एसपी संतोष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी बिलाल उर्फ बिल्लू के विरुद्ध करीब आठ मुकदमे दर्ज हैं। बिल्लू ने गांव मंडावर में फायरिंग की घटना के बाद सहारनपुर जनपद के थाना गंगोह क्षेत्र में भी फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। बिल्लू को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है मुठभेड़ में बिल्लू के पैर में गोली लगी है जिनको उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। वही एसपी शामली ने एसओजी टीम एवं कोतवाली कैराना पुलिस टीम को 25 हज़ार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
