आगरा के डॉक्टर को हवालात में बंद करने पर आईएमए ने किया हड़ताल का ऐलान
आगरा में 24 घंटे के लिए डॉक्टरों की हड़ताल,
थाना सिकंदरा के इंस्पेक्टर की बीवी से गाड़ी टकराने को लेकर हो गया था विवाद
पुलिस के द्वारा डॉक्टर से अभद्रता को लेकर आगरा के डॉक्टर आक्रोशित,
डॉक्टरों ने इमरजेंसी के साथ साथ ओपीडी सेवाएं भी की बंद,
एक डाक्टर से पुलिस sho की पत्नी से हुआ था विवाद,
डॉक्टर का आरोप विवाद में पुलिस के सामने मारा था चांटा,
डॉक्टर को हवालात में भी किया था बंद,इसलिए पनपा आक्रोश
आक्रोशित डॉक्टर ने की बैठक आगरा एसीपी हरीपर्वत ने मांगा 24 घंटे का समय,
डॉक्टरों ने 24 घंटे के लिए किया हड़ताल का ऐलान,
पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग और sho की पत्नी मांगे माफी डॉक्टरों की मांग ।।
थाना सिकंदरा इंस्पेक्टर अजय कौशल की पत्नी है आरोपी
मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर में भारी आक्रोश,इंस्पेक्टर की पत्नी पर कार्यवाही की मांग