बड़े लोगों की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गैंग का खुलासा।
मुरादाबाद की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी मनीष सक्सेना ने किया खुलासा।
महिला समेत कई लोग है गैंग मैं शामिल। गैंग के सरगना अनुज गंगवार समेत तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। I.T.B.P का वीआरएस प्राप्त इंस्पेक्टर चला रहा था
हनी ट्रैप गैंग। खुद को A.C. P बताकर करता था लोगो को करता था ब्लैकमेल। जाने माने पीतल कारोबारी से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार। अश्लील वीडियो बनाकर कर रहे थे ब्लैकमेल।
कई अन्य लोगों को भी ब्लैकमेल किए जाने की पुलिस जता रही आशंका।
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार ब्लैकमेल करने का प्रयास किया जा रहा था इस संबंध में एक थाने पर तहरीर प्राप्त हुई थी और जांच कर अभियुक्त पंजीकृत किया गया नामजद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जेल भेजने की कार्रवाई की गई है ।