एडीएम का ये कैसा फरमान, मंदिर से मिटाएं भगवा निशान
46 साल बाद खुले संभल के कार्तिक के मंदिर से भगवा रंग हटवाया जाएगा। एसडीएम के आदेश के बाद मंदिर से भगवा रंग की पुताई हटाने का कार्य शुरू किया गया है ।
मंदिर के महंत पंडित शशिकांत शुक्ला ने बताया कि एक श्रद्धालु ने आस्था वश होकर यहां पेंट कर दिया था लेकिन इससे मंदिर की प्राचीन एवं पौराणिक पहचान खत्म हो रही थी जिस पर एसडीएम वंदना मिश्रा ने मंदिर की पौराणिकता को कायम रखने के लिए भगवा रंग हटवाने के निर्देश दिए हैं।
इसके बाद मंदिर की दीवारों से भगवा रंग को हटवाने का कार्य किया जा रहा है।