बुलंदशहर- मेरठ के 6 डॉक्टर्स के ख़िलाफ़ किडनी निकालने के आरोप में एफआईआर दर्ज।
एसीजेएम तृतीय की कोर्ट के आदेश पर नरसेना थाने में दर्ज हुई एफआईआर।
महिला ने डॉक्टर्स पर 2017 में इलाज के दौरान एक किडनी निकाल लेने का लगाया आरोप।
महिला को 2022 में अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटर में अल्ट्रासाउंड कराने पर हुई एक किडनी गायब होने की जानकारी।
बुलंदशहर निवासी कविता ने 2017 में मेरठ के बागपत रोड स्थित केएमसी में कराया था बुखार का इलाज।
कोर्ट के आदेश पर मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम समेत धमकी देने की धाराओं में दर्ज हुई एफआईआर।
हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर पति पत्नी समेत 6 लोगों पर बुलंदशहर के नरसेना में हुई एफआईआर।