मथुरा में बस में लगी आग , खिड़की से कूदकर भागे यात्री, एक की मौत, शोर सुनकर राहगीर दौड़े
मथुरा के वृंदावन में मंगलवार की शाम को तेलंगाना से यात्री लेकर आई बस में आग लग गई। पर्यटक सुविधा केंद्र पर खड़ी बस में आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक बस जलकर खाक हो गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार तेलंगाना से 50 यात्रियों का दल प्रयागराज कुंभ में जाने से पहले वृंदावन दर्शन के लिए पहुंचा। इन लोगों की बस को पर्यटक सुविधा केंद्र पर रुकवा दिया। बस को पर्यटक सुविधा केंद्र पर खड़ा करने के बाद यात्री दर्शन करने चले गए। जबकि ड्राइवर,परिचालक और एक यात्री बस में रह गए।
पर्यटक सुविधा केंद्र पर खड़ी बस में आग लगते देख मौके पर अफरा तफरी मच गई। पर्यटक सुविधा केंद्र पर लगे फायर सिस्टम से बस में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। इसी बीच फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बस में लगी आग के कारण उसमें बैठे तेलंगाना के रहने वाले एक बुजुर्ग के गायब होने की सूचना से हड़कंप मच गया। साथी यात्रियों का कहना था कि बुजुर्ग बस में बैठे थे। जिसके बाद दमकल की टीम जली बस में से बुजुर्ग यात्री की तलाश में जुट गई। दमकल कर्मियों ने बस हादसे में जलकर मरे बुजुर्ग का शव बस से बरामद किया ।