खेत मे बम ब्लास्ट मामले में ATS ने की जांच,,,,
खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट,,,, कहाँ से आये खेत मे बम,,,, अब तक नहीं हुआ साफ
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में खेत में देशी बम मिलने के मामले में अब ATS की टीम जांच में जुटी है। आखिर खेत मे देशी बम आये कहाँ से इसी सवाल के पीछे मुरादाबाद की खुफिया एजेंसियां भी जुट गई हैं।
देर रात देशी बम ब्लास्ट मामले में एटीएस की टीम जांच पड़ताल में जुट गई,, टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की और क्षेत्र में रहने वाले अपराधियों के बारे में भी जानकारी जुटाई।
दरअसल पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव करनपुर में सपा नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख वाजिद हुसैन के छोटे भाई शाहिद हुसैन के खेत में मंगलवार शाम कुछ बच्चे आलू बिन रहे थे इसी दौरान बच्चों को प्लास्टिक की थैली मिल गई थी बच्चों ने थैली खोलकर देखा तो उसमें देसी बम थे। इसी दौरान हुए ब्लास्ट में दो बच्चे कुलदीप और रॉबिन घायल हो गए थे इस घटना के बाद फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दल ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की थी। पुलिस की अब तक की जांच पड़ताल में सामने आया कि खेत को सम्भल के कुछ लोगों ने किराए पर ले रखा था। अचानक खेत में देसी बम मिलने से खुफिया एजेंसी भी अलर्ट हो गई है एटीएस की टीम ने गांव में पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। टीम ने उस खेत को भी देखा जहां पर बम ब्लास्ट हुआ है इसके अलावा टीम यह भी देख रही है कि आस पड़ोस के किसी गांव में देसी बम बनाने वाले आरोपी तो नहीं रहते।