प्रयागराज में आज श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े का छावनी प्रवेश हुआ गाजे बाजे दलबल के साथ महामंडलेश्वर सचिव समेत सभी साधु संत नागा सन्यासी सड़कों पर अपने अद्भुत अलौकिक छठआ को बिखरते हुए नजर आए।
श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा देश के 13 अखाड़े प्रमुख अखाड़े में से एक है। ऐसा अखाड़े का इतिहास 1700 साल से ज्यादा पुराना है श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा की एक और बड़ी विशेषता है कि इस अखाड़े के साधु संत बहुत शिक्षित है मसलन किसी के पास आईआईटी की डिग्री तो कोई एमबीबीएस डॉक्टर है ऐसे कई सारे शिक्षित प्रोफेशनल इस अखाड़े का हिस्सा होते हैं।
श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े की शोभा बढ़ाते हैं इस अखाड़े के प्रमुख नागा साधु और सन्यासी। बैंड बाजे दलबल उठ घोड़े पर सवार होकर सभी महामंडलेश्वर छावनी प्रवेश कर रहे हैं । इन अखाड़े में नागा संन्यासियों की संख्या 10000 से ज्यादा है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी भी इसी निरंजनी अखाड़ा से आते हैं इसके अलावा श्री कैलाशानंद गिरि जी महाराज महामंडलेश्वर
भी इस अखाड़े से जुड़े हैं। तो देखिए प्रयागराज में कैसे श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े का भव्य और दिव्य छावनी प्रवेश हुआ। श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा में लाखों की संख्या में साधु संत हैं।