Type Here to Get Search Results !

जम्मू में शहीद हुआ यूपी का यह लाल

 बलिया निवासी 13 वीं राष्ट्रीय राइफल्स के जवान की जम्मू कश्मीर में मौत।



 13 वीं राष्ट्रीय राइफल्स के जवान की मौत होने पर परिवार में रो रो कर बुरा हाल है।बताया जा रहा है कि बलिया के पकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदरा गांव निवासी जितेन्द्र यादव 2013 में 13वीं राष्ट्रीय राइफल्स में भर्ती हुए थे।जिनकी तैनाती जम्मू कश्मीर के बादीपुरा में थी।

एक तरफ पूरे देश में नए साल 2025 की बधाई,शुभकामना लोग एक दूसरे को अभी दे रहे हैं। वहीं शनिवार यानी 4 जनवरी को जम्मू कश्मीर में हादसा हो गया। बता दें कि मिल्टन के सर्च आप्रेशन में एक वाहन से जवान जा रहे थे ,जहां अचानक गाड़ी फिसल कर खाई में जा गिरी।जिसमें पांच लोग घायल हो गए और घायल जवानों को बादीपुरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें दो जवानों की मौत हो गई है।जबकि तीन जवानों को श्रीनगर रेफर कर दिया गया था। दो जवानों में एक मृत जवान बलिया जिले के जितेंद्र यादव रहे, जिनकी उम्र 35 वर्ष थी। जितेंद्र यादव दो भाई हैं, एक छोटा भाई गांव में ही खेती, पढ़ाई करता है।जितेंद्र यादव के पिता की पहले ही मौत हो गई थी , जितेंद्र यादव की शादी 2017 में प्रियंका यादव से हुई थी, एक बड़ी बेटी छः साल की है,  एक छोटा बेटा चार साल का है। जितेंद्र यादव अपनी पत्नी प्रियंका यादव से शुक्रवार की रात में बात कर  बोले थे कि दवा आप ले लीजिए,उसके बाद हाल चाल परिवार का जाना। अपने बच्चों से भी हाल चाल लिया करते थे।  जवान जितेंद्र यादव की मौत की सूचना गांव में मिली तो गांव काफी मायूस रहा।जवान की पत्नी, मां, भाई राणा प्रताप यादव का रो रोकर बुरा हाल है।जितेंद्र यादव छुट्टी पर आए थे,बीस दिसंबर को ही ड्यूटी ज्वाइन किया था। वही जवान का शव जम्मू कश्मीर से सेना के निजी हेलीकाप्टर से दिल्ली लाया जाएगा,जानकारी के अनुसार दिल्ली से वाराणसी होते हुए जितेंद्र का पार्थिव शरीर बलिया के पैतृक गांव जगदरा में आयेगा,वहीं अंतिम संस्कार किया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad