-समाजकल्याण मंत्री ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार कहा अपने कार्यकाल के कुम्भ देख लें
हरदोई पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री समाजकल्याण मंत्री असीम अरुण ने साधा निशाना
अखिलेश यादव के द्वारा कुम्भ को लेकर किये ट्वीट पर पलटवार किया
कहा उनके कार्यकाल में एक कुम्भ में हुई थी अव्यवस्था हादसे में डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हुई थी
उनके कार्यकाल के बाद के कुम्भ दुनिया देख रही और इस बार का कुम्भ दिव्य और भव्य होगा
मल्लावां में लोकतंत्र सेनानी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे मंत्री
समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव के द्वारा कुंभ को लेकर आज सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक टिप्पणी पर पलटवार करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री और समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहाकि अखिलेश यादव को अपने कार्यकाल का कुंभ याद कर लेना चाहिए जिसमें में एक हादसा हुआ था जिसमें डेढ़ दर्जन लोगों की जान चली गई थी।
हरदोई के मल्लावां स्थिति जूनियर हाईस्कूल मैदान में लोकतंत्र सेनानी स्व0 श्री शिवराज सिंह व डॉ आलोक ‘‘नीलू‘‘ की पुण्य स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निःशुल्क हाइब्रिड बीज वितरण, ट्राई साईकिल वितरण, स्वास्थ्य मेला तथा नेत्र चिकित्सा व मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी अतिथियों व आमजन ने स्व0 शिवराज सिंह व स्व0 आलोक ‘‘नीलू‘‘ को पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्व0 शिवराज सिंह त्याग की प्रतिमूर्ति थे। ऐसे त्यागी पुरुषों के घर में ही संस्कारी पुत्रों का जन्म होता है। सरकार सभी वर्गों के लिए लगातार कार्य कर रही है।समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि बाबू का आशीर्वाद ऊपर से हम सभी को मिल रहा है। सेवा कार्य लगातार चलता रहे। शिक्षा के माध्यम से हम सभी बहुत आगे बढ़ सकते हैं। राज्य मंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी ने कहा कि स्व0 बाबू जी एक महान लोकतंत्र सेनानी थे। उनके द्वारा किये गए कार्य हम सभी के लिए अनुकरणीय हैं। प्रदेश में सुरक्षा की स्थिति बेहतर हुई है।
महाकुंभ की तैयारियों को लेकर अखिलेश यादव द्वारा किए गए ट्वीट पर जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने पलटवार किया और पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव द्वारा महाकुंभ की तैयारी को लेकर किए गए ट्वीट पर पलटवार करते हुए प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने कहा कि अखिलेश यादव भूल रहे कि उनके कार्यकाल में जो कुंभ हुआ था उसमें जो भीषण दुर्घटना हुई थी और करीब डेढ़ दर्जन लोग मारे गए थे भगदड़ के कारण उस अव्यवस्था को याद करें।अपोजिशन का मतलब यह नहीं होता है कि हमेशा आलोचना करें।अपने समय का कुंभ और पिछले कुंभ की तुलना कर ले। और इस बार का जो महाकुंभ है वह हम सबके सामने है बहुत ही प्लानिंग के साथ योगी जी ने अच्छी व्यवस्था की है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी का अखिलेश यादव का तरीका बन गया है हर चीज को हतोउत्साहित करना हर चीज में आलोचना करना लेकिन आप देख रहे हैं कि महाकुंभ की व्यवस्थाएं सुदृढ़ है।