मिलावटी डीजल और अवैध पशु कटान के गोदाम पर पुलिस का छापा, सैंकड़ों लीटर मिलावटी डीजल बरामद
मेरठ की लिसाड़ी गेट पुलिस ने छापेमारी करते हुए पशु कटान का मिनी कमेला पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से कटे हुए और जिंदा पशु बरामद किए हैं। इसके अलावा पशु कटान के गोदाम में ही मिलावटी तेल का भी कारोबार चल रहा था। पुलिस ने हजारों लीटर मिलावटी तेल भी बरामद किया है । मिलावटखोरो ने जमीन खोदकर टैंक बनाया हुआ था जिसमें मिलावटी डीजल भरकर स्टोर किया जा रहा था । रात के अंधेरे में इस मिलावटी डीजल को गांव देहात के पेट्रोल पंपों पर बेच दिया जाता था । पुलिस के पहुंचने से पहले ही कमेले का मालिक मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। आसपास के लोगों ने बताया कि आरोपी काफी समय से अवैध कमेला चला रहे थे। वहीं पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। मुखबिर ने लिसाड़ी गेट पुलिस को सूचना दी कि फूल वाली गली में भारी संख्या में पशु काटे किये जा रहे हैं। सूचना मिलते ही एसपी सिटी आयुष विक्रम की टीम मौके पर पहुंच गई । छापेमारी के दौरान पुलिस भी हैरान रह गई क्योंकि आरोपी पुलिस से बचने के लिए दुकान का शटर बंद कर पशु काट रहे थे और दुकान के बराबर में मौजूद अपने मकान में भारी संख्या में काटने के लिए ले गए पशुओं को बांधा गया था। पुलिस ने छापेमारी करते हुए मौके से आधा दर्जन कटे हुए और करीब दो दर्जन जिंदा पशुओं को बरामद कर लिया है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही कमेले का मालिक दानिश फरार हो गया। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ मुकदमे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
SPसिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि बीते कुछ दिनों से लिसाड़ी गेट इलाके में कुछ इल्लीगल एक्टिविटीज होने की सूचना मिल रही थी जिसके बाद आज पुलिस ने एक गोदाम पर छापेमारी की जहां पर अवैध रूप से पशुओं का कटान किया जा रहा था साथ ही मिलावटी डीजल तैयार करके बेचा जा रहा था पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है । आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जा रही है ।