Type Here to Get Search Results !

उद्योग बन्धु की बैठक में उठे व्यापारियों के मुद्दे



जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला उद्योग बन्धु व व्यापार बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुआ, जिसमें जनपद के औद्योगिक समस्याओं पर विचार-विमर्श कर  योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारीगण निवेशमित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को समयान्तर्गत निस्तारित करें। उन्होने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक है, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही क्षम्य नही होगी। 

उन्होने कहा कि बैंक अधिकारीगण योजनाओं से संबंधित ऋण  पत्रावलियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर पत्रावलियों का त्वरित निराकरण करे तथा सुनिश्चित करे कि आवेदको को मिलने वाली सब्सिडी समय से उनके खातों में आन्तरित हों। बैठक में औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में बार-बार ट्रिपिंग की समस्या उत्पन्न होने से उद्योगों का संचालन सुचारू रूप से नही हो पा रहा है। इस पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बाधारहित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया है। वर्तमान में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठीक है।

जिलाधिकारी ने मुख्य प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक एवं समस्त जिला समन्वयक राष्ट्रीयकृत बैंक को लक्ष्यपूर्ति हेतु निर्देशित किया तथा विभिन्न प्रशिक्षणदायी विभागों को उनके संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षार्थियों को अधिकाधिक संख्या में आवेदन कराने हेतु भी निर्देशित किया। उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप ने बताया कि जनपद का लक्ष्य 1500 आवण्टित है तथा उ0प्र0 दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के लाभार्थियों को मा0 मुख्यमंत्री के करकमलो द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में ऋण वितरण किया जायेगा, जिस हेतु जनपद का प्रथम फेज हेतु 400 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि प्रशिक्षणार्थीगण एम0एस0एम0ई0 पोर्टल https://msme.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी हेतु उपायुक्त उद्योग कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। 

     बैठक में व्यापार बन्धु समिति के सदस्यों ने कम्पनीबाग से बड़ेवन मार्ग के चौड़ीकरण में नाली निर्माण, सेण्ट बेसिल स्कूल तथा जिला अस्पताल चौराहे पर जाम, नेशनल हाईवे पर बस्ती शहर के बड़ेवन सर्विस रोड के नालों व महराजगंज बाजार में सर्विस रोड की नाली को आधा-अधूरा बनाने के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया। इस पर जिलाधिकारी ने समस्याओं का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को तत्काल समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देश दिया।  

     बैठक का संचालन उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर उपेन्द्र यादव ने किया। इसमें मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस., एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, डीडीओ अजय सिंह, ईओ नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, अधिशासी अभियन्ता विद्युत मनोज सिंह, पीडब्ल्यूडी के अवधेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी, इण्डस्ट्रियल डेवलपमेण्ट एसोसीएशन अनिल सिंह रैकवार सहित संबंधित अधिकारी व समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad