Type Here to Get Search Results !

बापू के सम्मान में कांग्रेस मैदान में,देखें रिपोर्ट

 कूडे में मिली बापू प्रतिमा का मामला गरमायाः कांग्रेेस ने सौपा ज्ञापन

दोषियांें के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग
कार्रवाई न हुई तो होगा अनशन-गिरजेश पाल



  जिला पंचायत सभागार में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मागांधी की प्रतिमा के कूड़े में पाये जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को  जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष गिरजेश पाल के नेतृत्व में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सुनिष्ठा सिंह को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया है कि जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी, अवर अभियन्ता और ठेकेदार के विरूद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराकर उनके विरूद्ध कार्रवाई करते हुये बापू प्रतिमा को उचित स्थान पर पुनः प्रतिष्ठित कराया जाय।
ज्ञापन देने के बाद कांग्रेस नेता गिरजेश पाल ने कहा कि यदि दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई के साथ बापू प्रतिमा की सम्मानजनक पुर्न प्रतिष्ठा न कराया गया तो वे पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष अनशन करने को बाध्य होंगे।
कांग्रेस नेता बाबूराम सिंह, राकेश पाण्डेय गांधियन,  राम बचन भारती, अतीउल्ला सिद्दीकी, अवधेश सिंह,  महेन्द्र श्रीवास्तव  रामधीरज चौधरी, डा. मारूफ अली, राजू गुप्ता, आदि ने कहा कि जिला पंचायत बस्ती के सभागार में बापू प्रतिमा स्थापित थी। सभागार में जिस समय नये निर्माण के लिये ध्वस्त कराया जा रहा था बापू प्रतिमा को कूडेदान में फेंक दिया गया। कांग्रेस नेताओं ने जब इसका मुखर विरोध किया तो जिला पंचायत प्रशासन ने तीन दिन का समय मांगा किन्तु किसी अधिकारी या ठेकेदार के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह स्थितियां दुर्भाग्यपूर्ण है। बताया कि घटना से प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत करा दिया गया है।
ज्ञापन देने वालों मंें मुख्य रूप से चन्द्र प्रकाश पाठक, अब्दुल समद, आशुतोष पाण्डेय,   साधू पाण्डेय,  मो. रफीक खां के साथ अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad