अलीगढ़ थाना अकराबाद पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीमो ने शुक्रवार देर रात्रि मुठभेड़ के दौरान वांछित तीन शातिर गौकशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से एक गौकश घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अवैध तमंचा खोखा कारतूस, जिंदा कारतूस, कुल्हाड़ी, छुरा, 9 मीटर प्लास्टिक रस्सी बरामद की है। आरोपियों का पुराना अपराधिक इतिहास भी है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर तीनों गौकशों को जेल भेज दिया है।
एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से शुरू होकर बताया। थाना बरला क्षेत्र में 4 जनवरी 2025 को गौकशी की घटना हुई थी। जिसमें थाना बरला पुलिस द्वारा गोवध अधिनियम सहित सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। शुक्रवार देर रात्रि थाना अकराबाद पुलिस व सर्विलांस टीम पिलखना रोड के उकवली बम्बा पटरी पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना मिली कि बरला क्षेत्र में गौकशी की घटना को अंजाम देने वाले तीन गौकश उकाबली बम्बा पटरी पर पिलखना की तरफ पैदल आ रहे हैं। पुलिस टीम ने छुपकर पैदल आ रहै गोकशो को पकड़ने का प्रयास किया। तो वह भाग निकले और पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई।तो एक गौकश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों गौकशों को धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, खोखा कारतूस ,जिंदा कारतूस, कुल्हाड़ी ,छुरा, 9 मीटर प्लास्टिक की रस्सी बरामद हुई। पूछताछ में घायल आरोपी ने अपना नाम आदिल निवासी पिलखना, वही गिरफ्तार अभिक्तों ने अपने नाम मुहीद निवासी पिलखना थाना अकराबाद, सुआलीन निवासी जलाली थाना हरदुआगंज बताने के साथ थाना बरला क्षेत्र में गोकशी की घटना करना स्वीकार किया। श्री जैन ने बताया कि आरोपियों का पूर्व में भी अपराधी के इतिहास है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
