अवैध अतिक्रमण पर चला बाबा का बुलडोजर।
यूपी के गोंडा में नागरिक संगम नागरिक संवाद कार्यक्रम के दौरान पंतनगर चौराहे पर अवैध अतिक्रमण को लेकर मिली शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की गई है। जिले की प्रशासनिक टीम ने इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए पंतनगर चौराहे पर अवैध रूप से बनी अस्थाई दुकानों को बुलडोजर के माध्यम से हटाया। इस कार्यवाही से पंतनगर चौराहा अब अतिक्रमण मुक्त हो गया है, जिससे अब लोगों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ रहा है। गोंडा के पंतनगर चौराहे पर पिछले कुछ समय से कुछ स्थानीय व्यक्तियों ने अवैध रूप से अस्थाई दुकानों का निर्माण कर लिया था। इससे मार्ग पर यातायात प्रभावित हो रहा था और लोगों को आने - जाने में समस्याएँ उत्पन्न हो रही थीं। इस मुद्दे को लेकर कल यानी 17 जनवरी 2025 को नागरिक संगम नागरिक संवाद कार्यक्रम में पंतनगर वार्ड के निवासियों ने गोंडा की डीएम नेहा शर्मा से लिखित रूप में शिकायत की थी। डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकायत का संज्ञान लिया और क्विक रिस्पांस टीम को मौके पर भेजने का आदेश दिया। डीएम नेहा शर्मा के निर्देशों के बाद आज सुबह गोंडा जिला प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने बुलडोजर के माध्यम से पंतनगर चौराहे पर अभियान चलाया। इस अभियान के तहत कई अस्थाई दुकानों को तोड़कर हटा दिया गया जिससे पंतनगर चौराहा अब पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त हो गया है। इस कार्रवाई के बाद पंतनगर चौराहे पर यातायात की स्थिति अब सामान्य हो गई है और क्षेत्रवासियों ने इस कदम का स्वागत किया है। नागरिकों का कहना है कि अब उन्हें चौराहे से गुजरने में कोई परेशानी नहीं हो रही है और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की यह पहल सराहनीय है।
