Type Here to Get Search Results !

यूपी में नकली यूरिया की खेप तैयार,देखें रिपोर्ट

 हाथरस में नकली खाद बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी कर दो हजार कट्टे डीएपी, यूरिया खाद के पकड़े।


 हाथरस जिलाधिकारी के आदेश पर किसानों के खाद की जांच के आदेश के चलते  कृषि विभाग ने सासनी क्षेत्र के गांव सांदलपुर में नकली खाद की बनाने की सूचना पर  छापामारा कर गांव में  चल रही खाद बनाने की अवैध फैक्टरी पकड़ी है । अधिकारियों ने बताया कि  यहां बिना लाइसेंस खाद का भंडारण किया गया था और उन्हें बिना मार्का के क‌ट्टों में भरकर ट्रकों में लादा जा रहा था, यहां से मशीनें व करीब दो हजार कट्टे डीएपी, यूरिया और पोटाश के बरामद किये हैं। 

 हाथरस की सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव कृषि विभाग ने  पुलिस को साथ लेकर फैक्टरी पर छापा मारा, उस समय करीब तीन ट्रकों में माल बिना मार्का के क‌ट्टों में भरकर भेजने की तैयारी की जा रही थी। टीम के पहुंचते ही मौके पर भगदड़ मच गई। फैक्टरी में खुले में डीएपी पड़ा हुआ था। करीब 400 क‌ट्टे डीएपी के पैक हो चुके थे। ट्रकों में भी डीएपी लदा हुआ था। एक ओर यूरिया का पाउडर बनाया जा रहा था। यूरिया पाउडर बनाने के लिए मशीने लगी हुईविभाग की टीम ने यूरिया, डीएपी और पोटाश के करीब 2000 क‌ट्टों को पांच ट्रकों में भरवा लिया। कृषि विभाग अधिकारियों का कहना है कि फैक्टरी संचालकों के पास न तो भंडारण का और न ही उत्पादन संबंधी लाइसेंस है। जिला कृषि अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि पांच ट्रक मालबरामद हुआ है। इसे रुहेरी के राजकीय गोदाम में अपनी सुपुर्दगी में रख लिया है। अभी माल का आकलन किया जा रहा है, इसकी कीमत करीब करीब 30 लाख रुपये हो सकती है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad